vilOm shabd_kh - विलोम शब्द_ख

vilOm shabd_kh - विलोम शब्द_ख

vilOm shabd - विलोम शब्द (विपरीतार्थक शब्द)

किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द को विलोम शब्द कहते हैं। दूसरे शब्दो में कहा जाए तो एक - दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम कहलाते हैं। अत: विलोम का अर्थ है - उल्टा या विरोधी अर्थ देने वाला ।

क्षत्रज्ञश्र

  • खेद- प्रसन्नता
  • खिलना- मुरझाना
  • खुशी- दु:ख
  • ख़रीददार- विक्रेता
  • ख़रीद- बिक्री
  • ख़रीदना- बेचना