Showing posts with label मुहावरे - व. Show all posts
Showing posts with label मुहावरे - व. Show all posts

MuhAvarE - va_मुहावरे - व

MuhAvarE - va_मुहावरे - व


     मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है, जैसे- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, दाँतों तले उँगली दबाना, रंगा सियार होना। 'मुहावरा' अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को 'रोज़मर्रा', 'बोलचाल', 'तर्ज़ेकलाम' या 'इस्तलाह' कहते हैं। यूनानी भाषा में 'मुहावरे' को 'ईडियोमा', फ्रेंच में 'इडियाटिस्मी' और अँगरेजी में 'इडिअम' कहते हैं।

1. वक्त पर एक टॉँका नौ का काम देता है
2. वक्त बड़े-से-बड़े घाव भर देता है
3. वह लड्डू जो मिला नहीं सबसे मीठा
4. वार करो पर सही वक्त पर
5. वारे-न्यारे करना
6. वारे-न्यारे होना
7. विद्वान का बेटा मूर्ख हो सकता है
8. विधि की विडंबना
9. विपत पड़े जो कर गहे, सोई साँचो मत
10. विवषता का नाम कत्त॔वय-परायणता है
11. विषस्य विषमौषधम
12. वीर भोग्या वसुंधरा
13. वीरता का काम न चाहे नाम
14. वो दिन गए जब खलीलखां फाख्ता उड़ाया करते थे
15. व्यर्थ का काम करना