AyA vasant_आया वसंत

AyA vasant_आया वसंत

sOhanlAl dwivEdi::सोहन लाल द्विवेदी














आया वसंत आया वसंत
छाई जग में शोभा अनंत।

सरसों खेतों में उठी फूल
बौरें आमों में उठीं झूल
बेलों में फूले नये फूल

पल में पतझड़ का हुआ अंत
आया वसंत आया वसंत।

लेकर सुगंध बह रहा पवन
हरियाली छाई है बन बन,
सुंदर लगता है घर आँगन

है आज मधुर सब दिग दिगंत
आया वसंत आया वसंत।

भौरे गाते हैं नया गान,
कोकिला छेड़ती कुहू तान
हैं सब जीवों के सुखी प्राण,

इस सुख का हो अब नही अंत
घर-घर में छाये नित वसंत।

Related Posts:

  • jagmag_जगमग जगमग jagmag (2)_जगमग (2) sOhanlAl dwivEdi::सोहन लाल द्विवेदी हर घर, हर दर, बाहर, भीतर, नीचे ऊपर, हर जगह सुघर, कैसी उजियाली है पग-पग? जगमग … Read More
  • nav varsh_नववर्ष nav varsh_नववर्ष sOhanlAl dwivEdi::सोहन लाल द्विवेदी स्वागत! जीवन के नवल वर्ष  आओ, नूतन-निर्माण लिये,  इस महा जागरण के युग म… Read More
  • yugAvatAr_युगावतार गांधी yugAvatAr_युगावतार गांधी sOhanlAl dwivEdi::सोहन लाल द्विवेदी चल पड़े जिधर दो डग मग में  चल पड़े कोटि पग उसी ओर, पड़ गई जिधर भी ए… Read More
  • prakriti sandEs_प्रकृति संदेश prakriti sandEs_प्रकृति संदेश sOhanlAl dwivEdi::सोहन लाल द्विवेदी पर्वत कहता शीश उठाकर, तुम भी ऊँचे बन जाओ। सागर कहता है लहराकर, मन म… Read More
  • badhE chalO_बढे़ चलो badhE chalO_बढे़ चलो sOhanlAl dwivEdi::सोहन लाल द्विवेदी न हाथ एक शस्त्र हो,  न हाथ एक अस्त्र हो,  न अन्न वीर वस्त्र हो,&nb… Read More