MuhAvarE - J_मुहावरे - ज

MuhAvarE - J_मुहावरे - ज

     मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है, जैसे- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, दाँतों तले उँगली दबाना, रंगा सियार होना। 'मुहावरा' अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को 'रोज़मर्रा', 'बोलचाल', 'तर्ज़ेकलाम' या 'इस्तलाह' कहते हैं। यूनानी भाषा में 'मुहावरे' को 'ईडियोमा', फ्रेंच में 'इडियाटिस्मी' और अँगरेजी में 'इडिअम' कहते हैं।


1. जँह-जँह चरण पड़े संतन के तँह-तँह बंटाढार
2. जंगल की आग की तरह फैलना
3. जंगल में मंगल
4. जंगल में मंगल मनाना
5. जंगल में मोर नाचा किसने देखा
6. जख्म ताजा कर देना
7. जख्म पर नमक छिड़कना
8. जटा-जूट (जटा समूह)
9. जड़ में होना
10. जड़ हिला देना
11. जब अपनी उतरी तो दूसरे की उतारते क्या देर
12. जब जग नाचे नाच पेट पीठ के करने
13. जब जागो जभी सवेरा
14. जब तक समुद्र रहेगा नमक तो मिलेगा ही
15. जब तक साँस, तब तक आस
16. जबान का कड़वा
17. जबान कैंची की तरह चलाना
18. जबान को लगाम देना
19. जबान खींच लेना
20. जबान दबाकर कहना
21. जबान पर चढ़ना
22. जबान पर ताला पड़ना
23. जबान पर न लाना
24. जबान पर होना
25. जबान बंद करना
26. जबान बिगड़ जाना
27. जबान में लगाम न होना
28. जबान सँभालकर बोलना
29. जमकर बातें करना
30. जमाना देखे होना
31. जमाना बदल जाना
32. जमाना लद जाना
33. जमाने का दस्तूर
34. जमाने की गर्दिष
35. जमाने की पुकार
36. जमाने के साथ चलना
37. जमीन आसमान एक करना
38. जमीन आसमान का फरक होना
39. जमीन आसमान के कुलाबे मिलाना
40. जमीन तैयार करना
41. जमीन पर पैर न रखना
42. जमीन, पाँव तले की (खिसकना)
43. जर को जर ही खींचता है
44. जर, जोरू, जायदाद, झगड़े की जड़
45. जरा-जरा-सी बातें
46. जल में मगर, थल में बोध
47. जलती आग में कूदना
48. जलती आग में घी डालना
49. जलना, हाथ (होम करते)
50. जला-जलाकर मारना
51. जली-कटी सुनाना
52. जले को जलाना