MuhAvarE- Jh_मुहावरे - झ
मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है, जैसे- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, दाँतों तले उँगली दबाना, रंगा सियार होना। 'मुहावरा' अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को 'रोज़मर्रा', 'बोलचाल', 'तर्ज़ेकलाम' या 'इस्तलाह' कहते हैं। यूनानी भाषा में 'मुहावरे' को 'ईडियोमा', फ्रेंच में 'इडियाटिस्मी' और अँगरेजी में 'इडिअम' कहते हैं।1. झंझट मोल लेना
2. झंडी दिखाना (हरी)
3. झंडे गाड़ देना
4. झगड़ालू कुत्तों की अयाल गंदी होती है
5. झपट्टे में आना
6. झमेला खड़ा करना
7. झाड़ू फिर जाना
8. झूठ बहुत दूर तक नहीं चल पाता
9. झूठी खुषामद
10. झूठे के पैर कहाँ
11. झूठे दोस्त से खुला दुष्मन अच्छा
12. झोंक में आकर करना
13. झोंकना, भाड़
14. झोंटा पकड़कर निकाल देना
15. झोंपड़ी में रहकर महलों के ख्वाब देखना
16. झोली में डालना