MuhAvarE- T_मुहावरे - ट
मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है, जैसे- अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, दाँतों तले उँगली दबाना, रंगा सियार होना। 'मुहावरा' अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को 'रोज़मर्रा', 'बोलचाल', 'तर्ज़ेकलाम' या 'इस्तलाह' कहते हैं। यूनानी भाषा में 'मुहावरे' को 'ईडियोमा', फ्रेंच में 'इडियाटिस्मी' और अँगरेजी में 'इडिअम' कहते हैं।1. टंटा खड़ा करना
2. टक सेर पंसेरी बिकना
3. टके की बुढ़िया आना टांट मुड़ाई
4. टके को न पूछना
5. टके-सा मुँह लेकर लौटना
6. टक्कर का होना
7. टक्कर लेना, पहाड़ से
8. टट्टी की ओट में षिकार खेलना
9. टट्टी, धोखे की
10. टट्टू, पार करना
11. टट्टू, भाड़े का
12. टस-से-मस न होना
13. टाक सीधा करना
14. टाल-मटोल समय का चोर
15. टुकड़े तोड़ना (के)
16. टुकड़ों पर पलना
17. टूक, दो (करना)
18. टूक, दो (जवाब देना)
19. टूट गई मंगली रह गया ब्याह
20. टेकना, घुटने
21. टॉँके उधेड़ना
22. टॉँग जले से निकलना
23. टॉँग तले से निकालना
24. टॉँग पसारकर सोना
25. टॉँय-टॉँय फिस्स होना