ASKES_ अशकेएश_अ - औ

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
(अनेक शब्दों के लिए एक शब्द)



अण्डे से जनमनेवाला- अण्डज
जो कहा न जा सके- अकथनीय
जो कुछ न करता हो- अकर्मण्य
जिसके पास कुछ भी न हो- अकिंचन
नहीं खाने योग्य- अखाद्य
जिसे क्षमा न किया जा सके- अक्षम्य
जो गिना न जा सके- अगणित
जहाँ जाना संभव न हो - अगम
जहाँ पहुँचा न जा सके- अगम्य
जो इन्द्रियों से परे हो अगोचर
जो अग्र (आगे) की बात सोचता है- अग्रशोची
पंक्ति में सबसे आगे खड़ा होने वाला- अग्रसर
जो ग्रहण करने योग्य न हो अग्राह्य
जिसकी चिन्ता नहीं हो सकती- अचिन्तनीय
जिसका जन्म न हो - अजन्मा
जो बूढ़ा न हो- अजर
जिसे कभी बुढ़ापा न आये- अजर
जिसका कोई शत्रु न हो- अजातशत्रु
जिसे नहीं जीता जा सके- अजेय
जिसके आने की तिथि (मालूम) न हो- अतिथि
अत्यधिक वृष्टि- अतिवृष्टि
किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना- अतिशयोक्ति
बीता हुआ- अतीत
जो दूसरों पर अत्याचार करें- अत्याचारी
जिसकी थाह न हो- अथाह
जो दिखाई न दे- अदृश्य
जो देखा नहीं जा सकता- अदृश्य
जिसके समान दूसरा न हो- अद्वितीय
सरकारी गजट में छपी सूचना - अधिसूचना
जिसमे धैर्य न हो- अधीर
जिसका अंत न हो- अनन्त
जो कभी नष्ट न हो- अनश्वर
जिसका कोई नाथ न हो- अनाथ
बिना माता-पिता का- अनाथ
बिना आयास (परिश्रम) के- अनायास
वृष्टि का अभाव- अनावृष्टि
जिसे वाणी व्यक्त न कर सके अनिर्वचनीय
जिसका निवारण नहीं किया जा सके- अनिवार्य
जिसको टाला न जा सके- अनिवार्य, अटल
जो अनुकरण करने योग्य हो- अनुकरणीय
दूसरे के पीछे चलने वाला- अनुचर
जिसका जन्म अनु (पीछे) हुआ ह- अनुज
जो उदार न हो- अनुदार
जिसकी कोई उपमा न हो - अनुपम
जो पहले न पढ़ा हो- अपठित
जो पढ़ा -लिखा न हो- अपढ़ ,अनपढ़
दोपहर के बाद का समय- अपराह्नन
जो परिचित न हो- अपरिचित
जो मापा न जा सके- अपरिमेय
जो धन का दुरुपयोग करता है - अपव्ययी
जिसका पार न पाया जाए- अपार
जिसके पार देखा न जा सके- आपारदर्शक
जो आँखों के सामने न हो- अप्रत्यक्ष
जिसका परिहार करना सम्भव न हो - अपरिहार्य
जिसकी आशा न की गई हो- अप्रत्याशित
जो प्रमेय (प्रमाण से सिद्ध) न हो- अप्रमेय
जिसे प्राप्त न किया जा सके अप्राप्य
जो अभिनय करता है- अभिनेता
जो पुरुष अभिनय करे- अभिनेता
जो स्त्री अभिनय करे- अभिनेत्री
जिस पर अभियोग लगाया गया हो - अभियुक्त
जैसा पहले कभी न हुआ हो अभूतपूर्व
जो भेदा या तोड़ा न जा सके- अभेद्य
जो कभी न मरे- अमर
जिसका कोई मूल्य न हो- अमूल्य
जिसका मूल्य न आँका जा सके- अमूल्य
देहरी पर रंगों से बनाई गई चित्रकारी अल्पना
जो इस लोक से बाहर की बात हो- अलौकिक
जो लोक में संभव न हो- अलौकिक
अवश्य होनेवाला- अवश्यम्भावी
अवसर के अनुसार बदल जाने वाला- अवसरवादी
जो नष्ट न होने वाला हो- अविनाशी
जिसे भले -बुरे का ज्ञान न हो अविवेकी
जिसका विश्वास न किया जा सके- अविश्वसनीय
बिना वेतन का- अवैतनिक
जो कानून के विरुद्ध हो- अवैध
जो विधान के विपरीत हो - अवैधानिक
जिसमे शक्ति न हो- अशक्त
जो अश्र्व (घोड़े) का आरोही (सवार) है- अश्र्वारोही
जो नहीं हो सकता- असंभव
जो संविधान के प्रतिकूल हो असंवैधानिक
जिसका इलाज न हो सके- असाध्य
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके- असूर्यम्पाश्या
जो कुछ नहीं जानता है- अज्ञ

आ अचानक हो जाने वाला- आकस्मिक
आकाश को चूमनेवाला- आकाशचुंबी
जन्म भर- आजन्म
जीवन भर- आजीवन
लेखक द्वारा लिखित अपनी जीवनी- आत्मकथा
जो अपनी हत्या करता है- आत्मघाती
अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या
आदि से अन्त तक- आद्योपान्त
पाद (पैर) से मस्तक (सिर) तक- आपादमस्तक
मरण तक- आमरण
दुसरे देश से अपने देश में समान आना - आयात
विदेश से वस्तुयें मँगाना- आयात
ऋषि की कही गई बात - आर्ष
आलोचना करने वाला- आलोचक
जो पुस्तकों की आलोचना या समीक्षा करता है- आलोचक, समीक्षक
आलोचना के योग्य- आलोच्य
आशा से अतीत (अधिक)- आशातीत
आशा से अधिक- आशातीत
ऋषियों के रहने का स्थान- आश्रम
जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास हो- आस्तिक
भगवान में विश्वास रखने वाला आस्तिक
आज्ञा का पालन करने वाला- आज्ञाकारी


जो इच्छा के अधीन है- इच्छाधीन


जो दूसरे से ईर्ष्या करता है- ईर्ष्यालु


जिसे दंड का भय न हो- उदंड
दूसरों पर उपकार करने वाला- उपकारी
जिस पर उपकार किया गया हो- उपकृत
ऊपर लिखा गया- उपरिलिखित
ऊपर कहा हुआ- उपर्युक्त
किसी की हँसी उड़ाना- उपहास



जिस भूमि पर कुछ न उग सके - ऊसर



बिना पलक गिराये- एकटक