ASKES_ अशकेएश_क - ङ

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
(अनेक शब्दों के लिए एक शब्द)



जो कहा गया है- कथित
जो कला जानता है या कला की रचना करता है- कलाकार
जो स्त्री कविता लिखती है- कवयित्री
जो पुरुष कविता रचता है- कवि
जो कर्त्तव्य से च्युत हो गया है- कर्त्तव्यच्युत
जिसकी सब जगह बदनामी- कुख्यात
अविवाहित लड़की- कुमारी
जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो - कुलीन
जो अच्छे कुल में उत्पत्र हुआ है- कुलीन
जो किये गये उपकारों को जानता या (मानता) है - कृतज्ञ
जो किये गये उपकारों को नहीं मानता है - कृतघ्न
जो क्षमा के योग्य हो- क्षम्य
जो क्षमा पाने लायक है- क्षम्य


जो टुकड़े-टुकड़े हो गया हो- खंडित
जो नभ या ख (आकाश) में चलता है- खेचर, नभचर


ग्राम का रहनेवाला- ग्रामीण
गृह (घर) बसाकर स्थित (रहनेवाला) - गृहस्थ