ASKES_ अशकेएश_त - न

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
(अनेक शब्दों के लिए एक शब्द)



जो किसी का पक्ष न ले - तटस्थ
जो किसी पक्ष में न हो- तटस्थ
जिसकी तीन भुजाएँ हो - त्रिभुज




जो पुत्र गोद लिया हो- दत्तक
जिसके ह्रदय में दया हो - दयावान
जो देखने योग्य हो- दर्शनीय
जो द्वार का पालन (रक्षा) करता है- द्वारपाल
जिसके दो पद (पैर) हैं- द्विपद
जिसकी आयु बड़ी लम्बी हो- दीर्घायु
जो दो भाषाएँ जानता हो- दुभाषिया
जिसका आचरण अच्छा न हो- दुराचारी
जो अत्यन्त कष्ट से निवारित किया जा सके- दुर्निवार
जो कठिनाई (दुर ) से भेदा या तोड़ा जा सके- दुर्भेद्य
जो आसानी से उपलब्ध न हो - दुर्लभ
जो कठिनाई से प्राप्त हो- दुर्लभ
जो देने योग्य है- देय


जिसकी धर्म में निष्ठा हो- धर्मनिष्ठ
जो धर्म करता है- धर्मात्मा
जो धर्म का काम करे- धर्मात्मा
जो धर्माचरण करता है- धर्मात्मा


जो नभ या ख (आकाश) में चलता है- नभचर, खेचर
जो नाचता है- नर्तक, नृत्यकार
जो अभी - अभी पैदा हुआ हो- नवजात
जो थोड़ी देर पहले पैदा हुआ हो- नवजात
जो नष्ट होनेवाला है- नश्र्वर
जो नया आया हुआ हो- नवागन्तुक
जो ईश्वर में विश्वास नहीं रखता है - नास्तिक
जिसका कोई अर्थ न हो- निरर्थक
जिसका आकार न हो- निराकार
जिसका कोई आधार न हो- निराधार
जो आमिष (मांस) नहीं खाता- निरामिष
जिसके हृदय में दया नहीं है- निर्दय
बिना पलक झपकाए हुए - निर्निमेष
जिसके हृदय में ममता नहीं है- निर्मम
जिसके मन में कोई कपट न हो- निष्कपट
जो किसी का पक्ष न ले- निष्पक्ष
जिसके कोई संतान न हो- निस्संतान