Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
(अनेक शब्दों के लिए एक शब्द)
प
जो परमार्थ( दूसरों की भलाई) चाहता है- परमार्थी
जो पर (दूसरों) के अधीन है - पराधीन
जो किसी की ओर से है- प्रतिनिधि
जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद (बचाव या काट) करे- प्रतिवादी
जो आँखों के सामने हो - प्रत्यक्ष
जो पहरा देता है- प्रहरी
जो पांचाल देश की है - पांचाली
जिसके पार देखा जा सके- पारदर्शक
जिसका कारण पृथ्वी है या जो पृथ्वी से सम्बद्ध है- पार्थिव
जिसका संबंध पश्चिम से हो- पाश्चात्य
जो पिता की हत्या कर चुका- पितृहन्ता
जो देखने में प्रिय लगता है- प्रियदर्शी
जो पीने योग्य हो- पेय
फ
जो फल का आहार करता है- फलाहारी
ब
जिसकी बहुत अधिक चर्चा हो- बहुचर्चित
जो बहुत जानता है - बहुज्ञ
भ
जो भू के गर्भ (अंदर) की बात जानता हो भूगर्भवेत्ता, भूगर्भशास्त्री
जो पहले हुआ था - भूतपूर्व
जो भू को धारण करता है - भूधर
म
जो मन को हर ले - मनोहर
जो मांस का आहार करता है- मांसाहारी
जो माता की हत्या कर चुका- मातृहन्ता
जो मान-सम्मान के योग्य हो- माननीय
जो कम बोलता हो - मितभाषी
जो मुकदमा लड़ता रहता है- मुकदमेबाज
जो मोक्ष चाहता हो - मुमुक्षु
मेघ की तरह नाद करनेवाला- मेघनाद