sOhanlAl dwivEdi (SP)_सोहन लाल द्विवेदी ((सं.प)




















पूरा नाम
सोहन लाल द्विवेदी
जन्म22 फ़रवरी, 1906
जन्म भूमिफतेहपुर, उत्तर प्रदेश
मृत्यु1 मार्च, 1988
मुख्य रचनाएँभैरवी, पूजागीत सेवाग्राम, प्रभाती, युगाधार, कुणाल, चेतना, बाँसुरी, दूधबतासा आदि।
भाषाहिन्दी
शिक्षाएम.ए.
पुरस्कार-उपाधिपद्मश्री
नागरिकताभारतीय
संबंधित लेखकोशिश करने वालों की हार नहीं होती
अन्य जानकारीपं. सोहनलाल द्विवेदी स्वतंत्रता आंदोलन युग के एक ऐसे विराट कवि थे, जिन्होंने जनता में राष्ट्रीय चेतना जागृति करने, उनमें देश-भक्ति की भावना भरने और नवयुवकों को देश के लिए बड़े से बड़े बलिदान के लिए प्रेरित करने में अपनी सारी शक्ति लगा दी। कविवर हरिवंश राय बच्चन ने उनके सम्बन्ध में कहा था-" जहाँ तक मेरी स्मृति है, जिस कवि को राष्ट्रकवि के नाम से सर्वप्रथम अभिहित किया गया था वह सोहन लाल द्विवेदी थे। अपने विद्यार्थी जीवन से ही वे राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत थे। "