Showing posts with label X Class. Show all posts
Showing posts with label X Class. Show all posts

IDGAAH - 2 ( ईदगाह )( తెలుగు వివరణతో ) Munshi Premchand मुंशी प्रेमचंद SSC 10 Class SL FL Hindi AP Telangana State Boards

IDGAAH - 2 ( ईदगाह )( తెలుగు వివరణతో ) Munshi Premchand मुंशी प्रेमचंद SSC 10 Class SL FL Hindi AP Telangana State Boards



कहानी का विवरण


     रमज़ान के पूरे तीस रोज़ों के बाद आज ईद आयी है। कितना मनोहर, कितना सुहावना प्रभात ! वृक्षों पर कुछ अजीब हरियाली है। खेतों में कुछ अजीब रौनक़ है, आसमान पर कुछ अजीब लालिमा है। आज का सूर्य देखो, कितना प्यारा, कितना शीतल है! मानो संसार को ईद की बधाई दे रहा है! ईदगाह जाने की तैयारियाँ हो रही हैं।

     लड़के सबसे ज़्यादा प्रसन्न हैं। बार-बार जेब से खज़ाना निकालकर गिनते हैं। महमूद गिनता है, एक-दो... दस-बारह। उसके पास बारह पैसे हैं। मोहसिन के पास पंद्रह पैसे हैं। इनसे अनगिनत चीज़ें लाएँगे- खिलौने, मिठाइयाँ, बिगुल, गेंद और न जाने क्या-क्या। और सबसे ज़्यादा प्रसन्न है हामिद। वह भोली सूरत का चार-पाँच साल का दुबला-पतला लड़का था। उसका पिता गत वर्ष हैज़े की भेंट हो गया और माँ न जाने क्‍यों पीली पड़ती गयी और एक दिन वह भी परलोक सिधार गयी। किसी को पता न चला कि आख़िर अचानक यह क्‍या हुआ।

     अब हामिद अपनी दादी अमीना की गोदी में सोता है। दादी अम्मा हामिद से कहती है कि उसके अब्बाजान रुपये कमाने गये हैं। अम्मीजान अल्लाह मियाँ के घर से उसके लिए बहुत-सी अच्छी चीज़ें लाने गयी हैं। आशा तो बड़ी चीज़ है। हामिद के पाँव में जूते नहीं हैं, सिर पर एक पुरानी टोपी है, जिसका गोटा काला पड़ गया है। फिर भी वह प्रसन्न है।

     अभागिन अमीना अपनी कोठरी में बैठी रो रही है। आज ईद का दिन है और उसके घर में दाना तक नहीं है। लेकिन हामिद! उसके अंदर प्रकाश है, बाहर आशा की किरण। हामिद भीतर जाकर दादी से कहता है- “तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा। बिलकुल न डरना।

     अमीना का दिल कचोट रहा है। गाँव के बच्चे अपने पिता के साथ जा रहे हैं। हामिद का अमीना के सिवा कौन है? भीड़ में बच्चा कहीं खो गया तो क्‍या होगा? तीन कोस चलेगा कैसे ? पैरों में छाले पड़ जाएँगे। जूते भी तो नहीं हैं। वह थोड़ी दूर चलकर, उसे गोदी ले लेगी, लेकिन यहाँ सेवइयाँ कौन पकाएगा? पैसे होते तो लौटते- लोटते सारी सामग्री जमा करके झटपट बना लेती। यहाँ तो चीज़ें जमा करते-करते घंटों लगेंगे।

     गाँव से मेला चला। और बच्चों के साथ हामिद जा रहा था। शहर का दामन आ गया। सड़क के दोनों ओर अमीरों के बगीचे हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें, अदालत, कॉलेज, क्लब, घर आदि दिखायी देने लगे। ईदगाह जानेवालों की टोलियाँ नज़र आने लगीं। एक-से-एक भड़कीले वस्त्र पहने हुए हैं। सहसा ईदगाह नज़र आयी और उसी के पास ईद का मेला। नमाज़ पूरी होते ही सब बच्चे मिठाई और खिलौनों की दुकानों पर धावा बोल देते हैं। हामिद दूर खड़ा है। उसके पास केवल तीन पैसे हैं।

मोहसिन भिश्ती खरीदता है, महमूद सिपाही, नूरे वकील और सम्मी धोबिन। हामिद खिलोनों को ललचाई आँखों से देखता है। वह अपने आपको समझाता है, “मिट्टी के तो हैं, गिरें तो चकनाचूर हो जाएँ।” फिर मिठाइयों की दुकानें आती हैं। किसी ने रेवड़ियाँ लीं, किसी ने गुलाबजामुन, किसी ने सोहन हलवा। मोहसिन कहता है, “हामिद, रेवड़ी ले ले, कितनी खुशबूदार है।'' हामिद ने कहा, "रखे रहो, क्या मेरे पास पैसे नहीं हैं?'' सम्मी बोला, “तीन ही पैसे तो हैं, तीन पैसे में क्या-क्या लोगे?” हामिद मौन रह गया। मिठाइयों के बाद लोहे की चीज़ों की दुकानें आती हैं। कई चिमटे रखे हुए थे। हामिद को ख्याल आता है, दादी के पास चिमटा नहीं है। तवे से रोटियाँ उतारती हैं तो हाथ जल जाते हैं, अगर चिमटा ले जाकर दादी को दे दें, तो वह कितनी प्रसन्न होंगी। फिर उनकी उँगलियाँ कभी नहींजलेंगी। दादी अम्मा चिमटा देखते ही दोड़कर मेरे हाथ से ले लेंगी और कहेंगी- ''मेरा बच्चा! अम्मा के लिए चिमटा लाया है। हज़ारों दुआएँ देती रहेंगी। फिर पड़ोस की औरतों को दिखाएँगी। सारे गाँव में चर्चा होने लगेगी। हामिद चिमटा लाया है।

     कितना अच्छा लड़का है। बड़ों की दुआएँ सीधे अल्लाह के दरबार में पहुँचती हैं और तुरंत सुनी जाती हैं। हामिद ने दुकानदार से पूछा, “यह चिमटा कितने का है?” छह पैसे क़ीमत सुनकर हामिद का दिल बैठ गया। हामिद ने कलेजा मज़बूत करके कहा,“तीन पैसे लोगे?” दुकानदार ने बुलाकर चिमटा दे दिया। हामिद ने उसे इस तरह कंधे पर रखा, मानो बंदूक हो और शान से अकड़ता हुआ संगियों के पास आया। दोस्तों ने मज़ाक किया, “यह चिमटा क्‍यों लाया पगले! इसे क्या करेगा ?''

     घर आने पर अमीना हामिद की आवाज़ सुनते ही दौड़ी और उसे गोद में उठाकर प्यार करने लगीं। सहसा हाथ में चिमटा देखकर वह चौंकी।

 “यह चिमटा कहाँ से लाया?”

      “मैंने मोल लिया है अम्मा। ”

 “कितने पैसे में ? ”

     “तीन पैसे दिये।”

    अमीना ने अपने माथे पर हाथ रखा। वह अफ़सोस करती हुई, आह! भरती हुई बोली- “यह कैसा बेसमझ लड़का है कि दोपहर हुई, कुछ खाया न पिया। लाया क्या, चिमटा! सारे मेले में तुझे और कोई चीज़ न मिली, जो यह लोहे का चिमटा उठा लाया ?"

     हामिद ने अपराधी भाव से कहा, “तुम्हारी उँगलियाँ तवे से जल जाती थीं, यह मुझसे देखा न जाता था अम्मा। इसलिए मैं इसे लिवा लाया।” अमीना का क्रोध तुरंत स्नेह में बदल गया। यह मूक स्नेह था, मार्मिक प्रेम था जो रस और स्वाद से भरा। बच्चे में कितना त्याग, कितना सदभाव और कितना विवेक है। दूसरों को खिलौने लेते और मिठाई खाते देखकर इसका मन कितना ललचाया होगा! वहाँ भी अपनी बुढ़िया दादी की याद बनी रही। अमीना का मन गद् गद्‌ हो गया। आँचल फैलाकर हामिद को दुआएँ देती जातीं और आँसुओं की बड़ी-बड़ी बूँदें गिराती जाती थीं। हामिद इसका रहस्य क्या समझता ! - (प्रेमचंद की कहानी पर आधारित)

shabdArth_badE bhAyi sAheb_बड़े भाई साहब

shabdArth - badE bhAyi sAheb_शब्दार्थ - बड़े भाई साहब



• तालीम - शिक्षा
• पुख्ता - मजबूत
• तम्बीह - डाँट-डपट
• सामंजस्य - तालमेल
• मसलन - उदाहरणतः
• इबारत - लेख
• चेष्टा - कोशिश
• जमात - कक्षा
• हर्फ़ - अक्षर
• मिहनत (मेहनत) - परिश्रम
• लताड़ - डाँट-डपट
• सूक्ति-बाण - तीखी बातें
• स्कीम - योजना
• अमल करना - पालन करना
• अवहेलना - तिरस्कार
• नसीहत - सलाह
• फजीहत - अपमान
• इम्तिहान - परीक्षा
• लज्जास्पद - शर्मनाक
• शरीक - शामिल
• आतंक - भय
• अव्वल - प्रथम
• आधिपत्य - प्रभुत्व
• स्वाधीन - स्वतंत्र
• महीप - राजा
• मुमतहीन - परीक्षक
• प्रयोजन - उद्देश्य
• खुराफात - व्यर्थ की बातें
• हिमाकत - बेवकूफी
• किफ़ायत - बचत
• टास्क - कार्य
• जलील - अपमानित
• प्राणांतक - प्राण का अंत करने वाला
• कांतिहीन - चेहरे पे चमक ना होना
• सहिष्णुता - सहनशीलता
• कनकौआ - पतंग
• अदब - इज्जत
• जहीन - प्रतिभावान
• तजुरबा - अनुभव
• बदहवास - बेहाल
• मुहताज (मोहताज) -दूसरे पर आश्रित

X FL Hindi Text Book

X FL Hindi Text Book - प्रथम भाषा हिंदी पाठ्य पुस्तक

                                        इकाई - I
१. सुंदर भारत 

२. नेताजी का चश्मा

३. एक कहानी यह भी

 * मंगल मानव और मशीन ( उपवाचक )
--------------------------------------------------------------------------------------------
                                        इकाई - II
४. कवित्त 


५. गोभी का फूल 


६. राम - लक्ष्मण - परशुराम संवाद 


*  बड़े भाई साहब ( उपवाचक )

--------------------------------------------------------------------------------------------
                                        इकाई - III
७. अन्वेषण 


८. बच्चों से न छीने उनका हक़ 


९. बल अदालत 


*  गुड़ियों का त्यौहार ( उपवाचक )

--------------------------------------------------------------------------------------------
                                        इकाई - IV
१०. कन्यादान 


*   साये ( उपवाचक ) 


११. बाट की पहचान 


१२.सफलता की चुनौतियाँ


*   गजनंदनलाल पहाड़ चढ़े ( उपवाचक )

--------------------------------------------------------------------------------------------